विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी

जालसाज ने विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया, पूर्व सैनिक सूरज गुंसाई निवासी आर्शीवाद एन्क्लेव नत्थनपुर ने पंकज नाम के युवक के खिलाफ शिकायत की है। सूरज का कहना है कि उनके चाचा महेंद्र सिंह ने 23 नवंबर 2022 को पंकज रावत से नौकरी दिलाने की बात कहते हुए मुलाकात करवाई थी। चाचा ने बताया कि पंकज रावत विधानसभा में काम करता है। आरोप है कि पंकज रावत ने विधानसभा में नियुक्त अधिकारी के नाम बताकर विश्वास में लिया और विधानसभा और अन्य विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पंकज ने बताया था कि सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के अंतर्गत होगी। सभी आवेदन के लिए सरकारी रसीद मिलेंगी। इसका भुगतान करना होगा।

इसके बाद पंकज रावत ने उससे और अन्य चार लोगों से 1.79 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद चार और लोगों से 1.40 लाख रुपये लिए गए। जब नौकरी नहीं लगी तो उसने कुछ रुपये वापस भी कर दिए। लेकिन, अब भी 2.39 लाख रुपये बकाया हैं। पंकज ने यह सब रकम ऑनलाइन ही ली थी। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.