बार काउंसिल उत्तराखंड का चुनाव निष्पक्ष होगा – विजय सिंह

बार काउंसिल उत्तराखंड के सचिव विजय सिंह ने आगामी बार काउंसिल चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बार काउंसिल केवल एक संस्था नहीं बल्कि अधिवक्ताओं के अधिकारों, सम्मान और न्याय व्यवस्था की रीढ़ है। ऐसे में इसके चुनाव में किसी भी प्रकार की अनियमितता, पक्षपात या दबाव स्वीकार्य नहीं है। चुनाव प्रक्रिया में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर मिलना चाहिए और मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होएगा।

विजय सिंह ने चुनाव संचालन से जुड़े अधिकारियों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें, ताकि अधिवक्ताओं का विश्वास लोकतांत्रिक व्यवस्था में बना रहे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव से ही एक सशक्त और जवाबदेह बार काउंसिल का गठन संभव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.