हरबर्टपुर से कालसी तक हाईवे पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

हरबर्टपुर से लेकर कालसी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा के संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। हाईवे पर चलने वालों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई की जाएगी।मंगलवार की शाम को कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने कोतवाली में ई-रिक्शा संचालकों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि डाकपत्थर से लेकर कालसी तक हाईवे पर ई-रिक्शा के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही डाकपत्थर तिराहा से डाकपत्थर बैराज तक भी ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी ई-रिक्शा अनिवार्य रूप से अपना सत्यापन करवाएं। ऐसा न करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।

यूनियन के माध्यम से सभी ई-रिक्शा संचालकों के आई कार्ड बनाने अनिवार्य होंगे। सवारी वाहन में किसी भी प्रकार के सामान का ढुलान नहीं होगा। ओवरलोडिंग पर भी सख्ती होगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी यूनियन और ई-रिक्शा संचालकों को निमयों की जानकारी दे दी गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में दौड़ने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज कुमार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन गुसाई, विक्रम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जमशेद अली, सुरेंद्र पाल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.