रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित, शिविर में 31 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
देहरादून, ब्यूरो। दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई द्वारा रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में श्री आदिनाथ औषधालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन जैन ने की। कार्यक्रम के मुख्य मे वक्ता के रूप मे पदमश्री कल्याण सिंह रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष जैन जनता ज्वेलर्स वालों ने किया।\
इस अवसर पर कण्याण सिंह रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आपके द्वारा आयोजित किया गया है। यह संस्था जन सेवा में लगातार कार्यरत है। आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया और बड़े उत्साहित होकर रक्तदान किया। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि उससे सभी लोग लाभान्वित हो।
