यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ एटीएम और सेल्फ-सर्विस इनोवेशन पुरस्कार जीता
देहरादून, ब्यूरो। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एशियाई बैंकों के बीच यूनियन वर्चुअल कनेक्ट (व्हाट्सएप बैंकिंग) के लिए ष्सर्वश्रेष्ठ एटीएम और सेल्फ-सर्विस इनोवेशन की श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित रिटेल बैंकर एशिया ट्रेलब्लेज़र अवार्ड्स-2022 जीता। सिंगापुर में आयोजित 13वें वार्षिक रिटेल बैंकर एशिया ट्रेलब्लेज़र अवार्ड्स-2022 में बैंक को उसके टेक्नोलॉजी पार्टनर, मैसर्स इन्फोसिस के साथ यह पुरस्कार दिया गया।
रिटेल बैंकर एशिया ट्रेलब्लेज़र अवार्ड्स 2022 को जीतने वाले सही मायने में जीवंतता, नई खोज और रणनीतिक दूरदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, जो निरंतर परिवर्तनशील, चुनौतीपूर्ण और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा से भरे इस क्षेत्र में प्रगति के लिए आवश्यक है।
