अधिवक्ताओं का सम्मान ही सर्वप्रथम- अधिवक्ता प्रभाकर कुमार
देहरादून ( ब्यूरो )-बार एसोसिएशन देहरादून के ऑडिटर पद पर प्रदेश प्रत्याशी अधिवक्ता प्रभाकर कुमार ने बताया कि अधिवक्ताओं का सम्मान ही सर्वप्रथम उनका उद्देश्य है एवं ऑडिटर के पद पर एक सशक्त उम्मीदवार हैं तथा उनका यह मानना है कि अबसे पहले जो भी प्रक्रिया है खाता अभिलेखों से संबंधित अपनाई जा रही हैं वह उन्हें और भी सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाएंगे l
