आस्था के नाम पर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं होनी चाहिएः योगी आदित्यनाथ

Diwali Ad

देहरादून, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तराखंड के पौड़ी में गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। सीएम योगी ने ईद का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। उन्होंने कहा कि सभी की आस्था का सम्मान है, लेकिन इसके लिए दूसरे को परेशानी हो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सीएम योगी ने एक लाख से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसा संवाद से किया जा रहा है। जो संवाद से नहीं मानेगा उसके लिए कानून का सहारा लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.