आईआईए के साथ सहयोग की घोषणा की

देहरादून, ब्यूरो। एमेजॉन इंडिया ने एमेजॉन.इन पर इंडिया ओडोप (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) बाजार के लॉन्च के लिए इन्वेस्ट इंडिया और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के साथ सहयोग की घोषणा की। इस समर्पित स्टोर फ्रंट का लोकार्पण माननीय एमएसएमई मंत्री, भारत सरकार,  नारायण राणे ने एक वर्चुअल समारोह में दीपक बागला, एमडी एवं सीईओ, इन्वेस्ट इंडियाय अशोक कुमार अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आईआईए और मनीष तिवारी, कंट्री मैनेजर, इंडिया कंज्यूमर बिजनेस, एमेजॉन इंडिया की मौजूदगी में किया। इस स्टोर फ्रंट में भारत के विक्रेताओं द्वारा अद्वितीय स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इंडिया ओडोप बाजार में सभी भारतीय राज्यों के स्थानीय व्यवसायों के सैकड़ों ओडोप और जियो ग्रैफिकल इंडीकेशन (जीआई) उत्पाद मिलेंगे। इन्वेस्ट इंडिया और आईआईए के साथ इस गठबंधन द्वारा, एमेजॉन अपने इंडिया मार्केट प्लेस, एमेजॉन.इन पर क्षेत्रीय उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को जोड़ने व लॉन्च करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है। यह स्टोर फ्रंट भारत में स्थानीय भारतीय कारीगरों द्वारा निर्मित हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट और स्थानीय रूप पर उगाए जाने वाले कृषि उत्पादों पर विशेष फोकस करेगा। इंडिया ओडोप बाजार ग्राहकों को इंटरैक्टिव और दिलचस्प अनुभव प्रदान करेगा। वोरीजनल पेज देखकर भारत के विभिन्न जिलों से ओडोप उत्पादों के बारे में जान पाएंगे और खरीदी कर सकेंगे। वो विविध एवं अद्वितीय उत्पाद, जैसे लखनऊ, उत्तर प्रदेश की चिकनकारीय बस्तर, छत्तीसगढ़ का ढोकरा मैटल क्राफ्टय  चिकमगलुरू,  कर्नाटक की कॉफीय  संबलपुर, ओडिशा की संबलपुरीइकतय  सहयाद्री, महाराष्ट्र की वरली पेंटिंग  कोकराझार,  असम का मूगा सिल्क और ऐसे ही अनेक अद्वितीय उत्पाद इस स्टोर फ्रंट से खरीद सकेंगे। ग्राहकों को स्थानीय व्यवसायों को सहयोग करने और ऑनलाईन शॉपिंग कर उनके विकास में योगदान देने का अवसर मिलेगा।
————————————-

Leave A Reply

Your email address will not be published.