विनजो ने डिजिटल सेंसेशन भुवन बाम को ब्रांड एम्बेसडर बनाया
देहरादून, ब्यूरो। भारत के जाने माने ऑनलाइन गेमिंग जायंट विनजो ने डिजिटल सुपरस्टार और फिल्मफेयर अवार्ड विनर भुवन बम को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस गठजोड़ के तहत विनजो और भुवन मिलकर ऐसे कल्चरल और आम लोगों से रिलेटेड प्रोग्राम तैयार करेंगे, जिनसे देश के सबसे अलग-थलग इलाकों में रहने वाले लोग भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. ल्वनज्नइम पर भुवन के 25 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं और 4 बिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हैं. वो एक कॉमेडियन, एक्टर, राइटर, सिंगर और गीतकार के तौर पर बेहद पॉपुलर हैं. विनजो और भुवन दोनों ने टॉप पर पहुंचने के अपने शानदार सफर के दौरान जनरेशन के लिए कई मिसालें कायम की हैं और भारत को अगले ’गेमिंग सुपरपावर’ के तौर पर स्थापित करने की दिशा में अहम और ठोस कदम उठाने के लिए कमर कस चुके हैं।
‘सोशल गेमिंग’ की शुरुआत, इसके विकास और प्रसार की अगुआई विनजो ने की है, जिसमें ऑनलाइन गेम के विकास को बाहरी दुनिया से जुड़ने के लिए एक मीडियम के तौर पर इस्तेमाल किया जाना भी शामिल है. सिर्फ 3 सालों में 75 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स तक पहुंच बनाने वाले विनजो ने भारत की गेमिंग कम्युनिटी के लिए अनगिनत नए रास्ते खोल दिए हैं। पारंपरिक तरीकों से आगे जाकर ऑनलाइन गेमिंग एक इंटरैक्टिव स्पेस के रूप में उभरा है, जिसने फिल्म और म्यूजिक जैसे एंटरटेनमेंट के मेनस्ट्रीम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है. विनजो जैसे इंडस्ट्री लीडर ने सुपरस्टार भुवन बम के साथ हाथ मिलाया है, जोकि अनेकों बार बेहद आसानी से जनता से जुड़ने के अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर चुके हैं. इस गठजोड़ के बाद अब कम्युनिटी के साथ-साथ इंडस्ट्री की साझेदारी और विकास को एक नए लेवल पर जाना ही जाना है।
