पीएम मोदी दौरे से खुशखबरी, गंगोत्री तक डबल लेन का जल्द शुरू होगा कार्य

Diwali Ad

[ad_1]

गंगोत्री के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जहां सरकार तैयारी में जुटी है तो वहीं उनके आगमन से पहले राज्य को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल अगले कुछ महीनों में ही उत्तरकाशी से गंगोत्री तक डबल लेन सड़क पर काम शुरू होने जा रहा है, जो पर्यटकों की सुलभ आवाजाही को सुविधाजनक करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज उत्तराखंड दौरा है. प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले लोक निर्माण विभाग की तरफ से भी बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल गंगोत्री धाम तक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तरकाशी से गंगोत्री तक टू लेन सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए काफी समय से तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने की कोशिश हो रही है. ऐसे में अब खबर यह है कि अगले कुछ महीनों में ही इस काम को पूरा करने के लिए जरूरी विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा.

दरअसल गंगोत्री धाम तक तीर्थ यात्रियों के यात्रा को लेकर सड़कों के बेहतर निर्माण पर जोर दिया जाता रहा है. इसके तहत ऑल वेदर रोड के रूप में ऋषिकेश से टू लेन सड़क का निर्माण किया गया है. इस तरह ऋषिकेश से उत्तरकाशी तक शानदार चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा चुका है. जबकि उत्तरकाशी से गंगोत्री तक टू लेन सड़क बनना बाकी है. ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से किये जा रहे तमाम प्रयासों के बाद अब कुछ महीनों में ही तमाम केंद्रीय औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद जल्द ही इस सड़क को भी टू लेन कर दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा शीतकालीन यात्रा को प्रमोट करने से जुड़ा हुआ है. सरकार का मानना है कि प्रधानमंत्री के शीतकालीन यात्रा के रूप में मुखबा आने से राज्य में शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जिन स्थानों पर पहुंचे हैं, वहां पर पर्यटन और तीर्थाटन बेहद तेजी से बड़ा है, यही कारण है कि अब राज्य में शीतकालीन यात्रा के भी बेहतर होने की उम्मीद लगाई जा रही है.






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.