उत्तराखंड के इन चार पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा

[ad_1]

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बीते दिन बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं पहाड़ियां बर्फबारी के बाद चांदी सी चमक रही है. बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बारिश की संभावना जताई है.

गौर हो कि इन दिनों उत्तराखंड में मौसम बदला हुआ है. बीते दिनों से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बर्फबारी से प्रदेश के हिल स्टेशनों में खूबसूरत नजारा बना हुआ है. प्रदेश में धूप, छांव के साथ ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है तो वहीं बारिश और बर्फबारी के बाद धूप निकलने पर लोग गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बरकरार है, जबकि दिन में धूप खिलने पर गर्मी का अहसास हो रहा है.

मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है.मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 25°C व 10°C के लगभग रहने की संभावना है.






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.