श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का इस्तीफा

देहरादून( ब्यूरो ) उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के एक मात्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस्तीफा दे दिया है. पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य प्रोफेसर सीएमएस रावत ने अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए प्राचार्य पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा सचिव आर राजेश कुमार को पत्र देकर तत्काल कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है l जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर रावत ने अपने पत्र में व्यक्तिगत कारणों के चलते प्राचार्य पद के अतिरिक्त दायित्वों के निर्वहन में असमर्थता जताई है, वहीं प्रोफेसर रावत का कहना है कि वे अपने कार्य को पूर्ण मनोयोग से निभाते आए हैं. लेकिन अब व्यक्तिगत कारणों के कारण इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं l गौर है कि प्रोफेसर सीएमएस रावत मई 2016 से राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ-साथ कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे lअपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कॉलेज को देश के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई l प्रोफेसर रावत के नेतृत्व में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की l अब देखना होगा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग उनके उत्तराधिकारी के रूप में किसे नियुक्त करता है या उनका इस्तीफा मंजूर होता भी है की नहीं ? इसके बाद ही कॉलेज की भविष्य की दिशा तय होगी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.