ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर भ्रामक सूचना फैलाने पर देहरादून पुलिस का होगा सख्त ऐक्शन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते 10 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐसी भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित करेगी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, दून में इन दिनों बिजली के पोलों पर बिछाए गए तार के जाल को युद्ध स्तर पर हटाया जा रहा है। इससे कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो रही हैं। इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैला दी कि आठ और नौ नवंबर को इन्वेस्टर्स समिट है, जिसके चलते दस दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी।
यह भ्रामक सूचना तेजी से प्रचारित की जा रहा है। लेकिन, अब इस पर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। एसएसपी ने बताया कि यह मैसेज पूर्णत भ्रामक है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी की कोई भी सेवा बाधित नहीं की जा रही है।
उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें और न ही इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सूचना को प्रचारित-प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि इन सूचनाओं को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी।