हर वर्ग को साधने के लिए भाजपा ने बनाए 13 प्रकोष्ठ, चार और प्रकोष्ठ बाद में बनाए जाएंगे
समाज के हर वर्ग में पकड़ बनाने के लिए भाजपा ने 17 प्रकोष्ठ गठित करने का फैसला किया है। इनमें से 13 प्रकोष्ठों की मंगलवार को घोषणा की गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, प्रत्येक प्रकोष्ठ में एक संयोजक व चार से पांच सह संयोजक बनाए गए हैं।
धर्म संस्कृति का शिव प्रसाद ममगाईं को, गोरखा प्रकोष्ठ का अभिषेक शाही को, आर्थिक प्रकोष्ठ का संदीप गुप्ता को, एनजीओ प्रकोष्ठ का विजय भट्ट को, निकाय प्रकोष्ठ का मनोज गर्ग को, पंचायत प्रकोष्ठ का यशपाल नेगी को, बुनकर प्रकोष्ठ का विजय राणा को और मछुवारा प्रकोष्ठ का संयोजक डॉ. महेंद्र कश्यप को बनाया गया है। भट्ट ने कहा, बाकी के चार प्रकोष्ठ जल्द गठित हो जाएंगे।