बाइक चोरी करने का निकाला नया तरीका, 2 युवक 5 चोरी की गाड़ी संग गिरफ्तार

Diwali Ad

बाइक चोरी करने का नया तरीका जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। दुपहिया गाड़ियों की लगातार चोरी के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को दुपहिया चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाइक चोरी करने के तरीके से पुलिस भी दंग रह गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुद के शौक पूरे करने के लिए दो दोस्त वाहन चोर बन गए। आरोपियों से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोतवाली क्षेत्र से स्कूटी समेत पांच वाहन चोरी हो गए थे।

इनके मुकदमे कोतवाली में दर्ज थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इस बीच पुलिस को रवि कश्यप उर्फ रोहित निवासी बंजारों वाली गली गणेशपुर और सेठपाल उर्फ सनी निवासी सुनेठी थाना झबरेड़ा को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर खंडहर से एक स्कूटी समेत पांच चोरी के वाहन बरामद किए हैं।

जांच में पता चला है कि बाजार या खाली जगह पर खड़ी गाड़ियों को वह चुरा लेते थे। बाइक चोरी के बाद आरोपी सुनसान जगह पर बाइक छुपाकर फरार हो जाते थे। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा, यूनुस बेग और लाल सिंह शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.