सीएम धामी सरकार के अफसरों के छूट रहे पसीने, अब क्या बनेगा प्लान?

Diwali Ad

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के अफसरों के पसीने छूट रहे है। 13 में से चार जिलों में सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि सरकार की ओर से  तय लक्ष्य कबतक पूरा हो पाएगा। उत्तराखंड में मोटा अनाज खरीदने में अधिकारियों-कर्मचारियों की हालत अभी से पतली होने लगी है।हालत यह है कि चार पर्वतीय जिलों में मोटे अनाज का एक भी दाना नहीं खरीदा गया है। चौलाई झंगोरा और सोयाबीन की खरीद तो किसी जिले में शुरू ही नहीं हुई है। जबकि खरीद शुरू हुए 20 दिनों से ज्यादा का समय बीत गया है। ऐसे में खरीद का लक्ष्य पूरा करना अफसरों के लिए बड़ी चुनौती होगी। राज्य में मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए मिलेट मिशन योजना की शुरुआत की गई है।

योजना के तहत राज्य में मोटे अनाज की खरीद के लिए दस जिलों में 266 केंद्र बनाए गए हैं। एक अक्तूबर से खरीद शुरू हो गई, लेकिन अब तक नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी चार जिलों में एक भी किसान अपने उत्पाद बेचने केंद्र पर नहीं पहुंचा है। बाकी छह जिलों में भी बीस दिन बीतने के बाद महज 334.23 कुंतल मडुवा ही खरीदा जा सका है।जबकि प्रदेशभर में एक लाख 65 हजार कुंतल मडुवा खरीदने का लक्ष्य निर्धारित है। मिलेट मिशन के तहत मडुवे का समर्थन मूल्य भी बढ़ाकर 38.46 रुपये प्रति किलो किया गया है। ऐसे में खरीद का लक्ष्य पूरा होने की संभावना कम दिख रही है। बीते वर्ष भी प्रदेश में 96 हजार कुंतल मंडुवा खरीदने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष महज 14091.33 कुंतल की खरीद हो पाई थी।

इस बारे में मिलेट्स मिशन योजना के कुमाऊं प्रभारी आशीष प्रताप सिंह का कहना है कि प्रदेश में मोटे अनाज की फसल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं होने से खरीद प्रभावित हो रही है। किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

घट रहा मंडुवा उत्पादन
एक साल में ही राज्य में मंडुवे के उत्पादन में 13367 कुंतल की कमी आई है। कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1,26,916 कुंतल और 2022-23 में 1,13,549 कुंतल मंडुवा उत्पादन हुआ।

जिलेवार खरीद का विवरण
जिला लक्ष्य खरीद
अल्मोड़ा 20,000 71.15
चमोली 35,000 00.00
बागेश्वर 6,000 47.62
उत्तरकाशी 22,000 00.00
पौड़ी 32,000 114.47
पिथौरागढ़ 5,000 58.10
चम्पावत 5,000 6.00
टिहरी 16,000 36.89
रुद्रप्रयाग 12,000 00.00
नैनीताल 12,000 00.00

Leave A Reply

Your email address will not be published.