मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन

टिहरी, ब्यूरो। भिलंगना ब्लॉक सभागार में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 मानसिक दिव्यांग, 10 ईएनटी 20 नेत्र, 35 हड्डी रोग व्यक्ति के प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें प्रदान किये। विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर दिव्यांग व्यक्ति को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के प्रयासरत है। उन्होंने दिव्यांगों के परिजनों से ऐसे शिविरों का लाभ उठाने को कहा है। इस मौके पर मानसिक विशेषज्ञ रैफल संस्थान की लता चमोली, गंगा देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सीएमएस डॉ अमित राय, भूपेंद्र महर, अनुज चौहान, देवराम जोशी, डॉ नीरज राय, डॉ पीयूष कंडवाल, रजत, मोहन रावत आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.