मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना

उत्तरकाशी, ब्यूरो। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 03 मई को खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 भी शुरू हो जाएगी। सोमवार को मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। गंगा के मायके मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली विधि विधान पूजा अर्चना के साथ ठीक 12.15 बजे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है। आर्मी बैंड की धुन पर सैकड़ों की संख्या में भक्त उत्सव डोली संग धाम के लिए रवाना हुए।
इस दौरान मुखबा गांव में मां की विदाई पर भक्तगण भावुक हो गए। मुखबा में सैंकड़ों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ ठीक 11.15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन को खोल दिए जायेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय  ठप रही चारधाम यात्रा को लेकर इस वर्ष गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दो वर्ष तक कारोबार ठप रहने के कारण सभी लोग आर्थिक तंगी से जूझते रहे। लेकिन इस वर्ष सभी को रिकार्ड तोड यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके लिए सभी वर्ग को लोग उत्साहित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.