एसीईओ सी. रविशंकर ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
देहरादून, ब्यूरो। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर ने शुक्रवार को चम्पावत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन के सम्पादनार्थ विभिन्न तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, चम्पावत को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार, व्यय अनुश्रवण समिति के नोडल अधिकारी मनमोहन मैनाली, वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पावत, पुलिस अधीक्षक चम्पावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पावत, रिटर्निंग आफिसर चम्पावत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।