कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए काम करेंः हरीश रावत

लालकुंआ/देहरादून, ब्यूरो। विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लालकुआं में हार के मिथक को तोड़ने के लिए स्वयं को जीत की ओर अग्रसर कर नई तरह से तैयारी करनी होगी, तभी कांग्रेस आने वाले चुनावों में जीत हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए काम करें। पूर्व मुख्यमंत्री रावत गुरुवार को नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2002 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव हार रही है, जिसके चलते अब कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट रहा है।
बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी, पूरन सिंह रजवार, भुवन पांडे, जीवन कबडवाल, बिंदुखत्ता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, अनीस अहमद, कुंदन लाल सक्सेना, बीना जोशी, पुष्पा नेगी, मीना रावत, राधा दानू, हेमा आर्य, माया देवी, कमल दानू, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर दानू, हरीश बिसौती, रमेश तिवारी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, एनके कपिल, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, हाजी अय्यूब अली, खीमानंद दुम्का, प्रकाश पाठक, बीडी खोलिया, रमेश पाठक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.