देहरादून के इन घरों में लगेंगे लाल निशान, प्रभावित होंगे ढाई हजार से ज्यादा मकान, जानिए वजह

Diwali Ad

[ad_1]

रिस्पना पुल और कारगी चौक से मकानों पर निशान लगाने का काम आज से शुरू हो जाएगा., निशान लगने के बाद देहरादून एलिवेटेड रोड परियोजना की जद में आने वाले ढाई हजार से ज्यादा मकान प्रभावित होंगे.देहरादून शहर में आगामी 2050 तक के लिए ट्रैफिक व्यवस्था से निजात पाने के उद्देश्य से दो एलिवेटेड फोरलेन सड़कों का निर्माण शुरू होने जा रहा है. देहरादून शहर के बीचों-बीच यह दोनों एलिवेटेड सड़क रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनने जा रहे हैं.

बिंदाल नदी पर यह एलिवेटेड फ्लाईओवर कारगी चौक से शुरू होकर मैक्स हॉस्पिटल तक 15 किलोमीटर का होगा. जबकि, रिस्पना नदी पर यह विधानसभा के पास रिस्पना पुल से शुरू होकर आईटी पार्क नागल ब्रिज तक 11 किलोमीटर का बनेगा.

इस प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर दी गई है. अब निर्माण कार्य करने से पहले भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इससे पहले सोशल इंपैक्ट असेसमेंट करवाया गया था. इसके अलावा भूमि के सत्यापन के लिए आज से टीमों को ग्राउंड में भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि रिस्पना नदी पर 11 मोहल्ले प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं बिंदाल नदी पर 16 मोहल्ले प्रभावित हो रहे हैं. जिनमें से कच्चे पक्के मकान की बात करें तो 1,120 मकान रिस्पना और 1,494 मकान बिंदाल नदी पर इस प्रोजेक्ट के जद में आएंगे.

इस तरह से इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत 2,614 मकान प्रभावित होंगे. हालांकि, सत्यापन करने गई टीम से जब हमने संपर्क किया तो लोक निर्माण विभाग की टीम ने बताया कि आज किसी कारणवश सत्यापन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. कल से रिस्पना पुल और कारगी चौक से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.