गोवा पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा- इतिहास को नहीं समझते

गोवा पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा- इतिहास को नहीं समझते

 

पणजी l कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें मोदी ने कहा था कि 1947 में जब भारत को आजादी मिली यदि जवाहरलाल नेहरू चाहते तो गोवा को, उस समय ‘घंटों के भीतर’ आजाद करा लेते. गोवा दौरे पर आए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री, इतिहास को नहीं समझते. वे पर्यावरण और रोजगार जैसे वास्‍तविक मुद्दों पर से गोवा के लोगों का ध्‍यान भटकाना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री उस समय की स्थिति और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद क्या हो रहा था, यह नहीं समझते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पणजी के पास मापुसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार को गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त करने में 15 साल लग गए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि ‘प्रधानमंत्री उस समय के इतिहास को नहीं समझते हैं, उन्‍हें समझ नहीं आता कि द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद क्‍या हो रहा था. वह लोगों को पर्यावरण और रोजगार जैसे मुद्दों से भ्रमित कर रहे थे. गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं.

राहुल गांधी ने हिजाब विवाद पर टिप्‍पणी करने से मना कर दिया, उन्‍होंने कहा कि मेरा ध्‍यान गोवा के लोगों पर है, ऐसी किसी भी तरह की बातचीत में शामिल नहीं होंगे. उन्‍होंने कहा कि मेरा मिशन इस बात पर ध्‍यान केंद्रित करना है कि गोवा के लोगों के लिए क्‍या महत्‍वपूर्ण है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और गोवा में हमारी सरकार सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई होगी. हमें चुनाव के बाद गठबंधन करने की कोई जरूरत नहीं होगी, क्‍योंकि गोवा में अधिकांश सीटें कांग्रेस जीतेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.