महिला ने प्रेमी पर लगाया लाखों रुपये हड़पने का आरोप
हरिद्वार, ब्यूरो। एक महिला ने प्रेमी पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। यूपी के जिला जालौनी थाना कदौरा क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सात वर्ष से भगवानपुर के रायपुर गांव में किराए के मकान में रहकर एक फैक्टरी में काम कर रही है।
फैक्टरी में उसकी मुलाकात छुटमलपुर निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। चार माह पूर्व युवक ने बताया कि वह राशन की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान ले रहा है। दुकान लेने से मोटा मुनाफा होगा और दोनों उसे आपस में बांट लेंगे। आरोप है कि युवक के झांसे में आकर उसने दो लाख रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद उसने युवक से शादी करने की बात कही। आरोप है कि युवक ने इनकार कर दिया। इस पर उसने अपनी रकम वापस मांगी तो लौटाने से इनकार कर दिया। अब उसने फैक्टरी में आना और फोन उठाना भी बंद कर दिया। महिला ने पुलिस से अपनी रकम वापसी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
