कुमाऊं में आज मनाई जा रही है होली, सीएम धामी ने खटीमा में मां का आशीर्वाद लेकर खेला रंग

Diwali Ad

[ad_1]

पूरे देश के साथ उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को होली खेली गई. आज राज्य के कुमाऊं मंडल में होली मनाई जा रही है. सीएम धामी शुक्रवार शाम अपने घर खटीमा पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने अपनी माताजी के पैर झुए और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम धामी ने होली खेली.

सीएम धामी जब अपने खटीमा स्थित पैतृक आवास नगरा तराई जा रहे थे तो रास्ते में लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई. इसके बाद वो लोगों से मिले. उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. सीएम धामी ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट भी किया.

आज खटीमा में निजी आवास नगरा तराई जाते समय रास्ते में परिचित माताओं-बहनों का समूह देख गाड़ी रोककर उनसे भेंट की और सभी को रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएँ दी।

इसके बाद सीएम धामी खटीमा स्थित अपने आवास नगरा तराई पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले अपनी माताजी के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया. उनके घर पर होल्यारों की टोली जमी हुई थी. सीएम धामी ने भी उनके साथ रंगोत्सव मनाया. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-

खटीमा स्थित आवास पहुँचकर माता जी के साथ प्रेम, स्नेह और सौहार्द का पावन पर्व रंगोत्सव मनाया और उनका आशीष प्राप्त किया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य भी किया और बड़ी संख्या में आई देवतुल्य जनता व परिजनों के साथ होली खेलकर सभी को हर्ष और उल्लास के त्योहार पर शुभकामनाएँ दी।






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.