उत्तराखंड में क्यों विकास का दशक होगा BJP का घोषणापत्र? पीएम मोदी ने बताईं ये वजहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास का दशक बीजेपी का घोषणा पत्र साबित होगा। बुधवार को बीजेपी द्वारा जारी घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों, युवाओं, गरीबों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शामिल की गईं हैं। कहा कि विशेषकर गरीब बहनों की छोटी-छोटी समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों पर भी विशेषतौर से फोकस किया गया है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जा सके। कृषि भूमि सर्वेक्षण सहित बीमा में ड्रोन नीति का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

अपने संबोधिन में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिवगंत जनरल बिपिन रावत के नाम पर भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस अब जनरल बिपिन रावत के कट-आउट लगाकर जनता से वोट मांग रही है, जबकि हकीकत यह है रावत को सीडीएस बनाने पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.