गरीब महिला को जातिसूचक / भद्दे शब्द बोलने वाली भाजपा नेत्री अंजू बिष्ट का चेहरे से नकाब हटाया
[ad_1]
पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार,प्रार्थर्नी का नाम नीलम है पति का नाम अरविन्द निवासी हर्बन्सवाला है,कल 13 फरवरी को दोपहर मे करीब 2.30 बजे एक अन्य महिला के साथ लेन नंबर 3 उपासना एन्क्लेव से आ रही थी,मण्डल अध्यक्ष अंजू बिष्ट पत्नी सुनील बिष्ट निवासी पंडितवाड़ी,अपने घर मे खड़े होकर पुरानी किसी बात को लेकर पीड़िता पर चिल्लाने लगी व गन्दी गन्दी गालिया बकने लगी,गंदे गंदे इशारे करने लगी व तुझ मे बड़ा करंट है,अभी लोगो को बुलाकर पहले तेरा करंट कम करवाती हूँ,तू साली……… है,तेरा पति और तेरे सभी घर वाले……… हो,साले तुम हर्बन्सवाला के सभी लोग…….. हो,तुम लोग कभी किसी के नहीं सगे होते हो,हर्बन्स वाला वाले तुम सभी…………. ही रहोगे,जिस थाली मे खाते हो उसी मे छेद करते हो,एक शराब की बोतल के लिए बिक जाते हो,
पीड़िता ने भी प्रतिकिर्या करी व अंजू बिष्ट की सभी बातो का विरोध किया व अंजू बिष्ट चुप रहने को बोला,गरीब व लाचार महिला को जिसे जाती सूचक शब्द बोले गए उसने कल देर शाम को वसंत विहार थाने मे तहरीर दे दी थी,अब पीड़िता न्याय का इंतज़ार कर रही है,

14 फरवरी एक ऐसा दिन है जब हम उनके बलिदान को याद करते हैं और उन शहीदों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने अपनी जान दी। आज हम शोक व्यक्त करते हैं और पुलवामा हमले में खोए गए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और जबकि हमारे देश मे अब भी एक गरीब व लाचार महिला के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है
ऐसे लोगों के कारण ही जातिवादी बीमारी से ग्रसित हो गया गया है क्षेत्र,जबकि ये कुछ ही लोग हैं जो अपने स्वार्थ के लिए आपसी भाई चारा और क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे है इनके मन में कितना जहर है ये लोग असल में अनपढ है
मोदी जी देश जोड़ने की बात कर रहे और कुछ जयचंद जातिवाद से देश तोड़ने काम कर रहे हैं ये है असली गद्दार,इनके खिलाफ सबको मिलकर विरोध करना चाहिए और इनके विरुद्ध कार्रवाई होनी ही चाहिए ताकि समाज बट ना सके
[ad_2]
Source link
