कनाडा के ओटावा में नहीं थम रहा ट्रक ड्राइवरों का बवाल, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

कनाडा के ओटावा में भारत के उच्चायोग ने भारतीय नागरिकों को राजधानी और देश भर में चल रहे ट्रक ड्राइवरों के विरोध के कारण सावधानी बरतने के लिए एक सलाह जारी की है। कनाडा में भारतीय नागरिकों और देश की यात्रा करने की योजना बनाने वालों की सहायता के लिए एक विशेष आपातकालीन हॉटलाइन जारी की गई है।

आपको बता दें कि बीते 13 दिनों से ओटोवा में ट्रक ड्रइवरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान आंदोलन पर भारत को ज्ञान देने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शन के आयोजकों पर हमला किया है। उनकी पार्टी के एक सांसद ने उनकी बयानबाजी पर सवाल उठाया है। पीएम ने उनकी सरकार की नीतियों से असहमत लोगों को “दानव” कहा था।

क्यूबेक के सांसद जोएल लाइटबाउंड ने भी प्रांतीय कॉकस अध्यक्ष के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक चुभने वाले बयान में उन्होंने कहा, “मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन अफसोस जरूर जता सकता हूं। मेरी सरकार की नीतियों और स्वर दोनों में चुनाव अभियानों के दौरान काफी बदलाव आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.