करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झुलसा

टिहरी, ब्यूरो। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के केबिल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से मुनेठ गांव का एक युवक बुरी तरह झुलस गया। टेलीफोन केबिल के नजदीक से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन के आपस में जुड़ने से यह हादसा हुआ।
जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर मुनेठ गांव का नवीन सिंह (32) पुत्र विक्रम सिंह देवप्रयाग की ओर आ रहा था। रास्ते में उसे बीएसएनएल की केबिल गिरी हुई दिखी दी। नवीन ने जैसे ही केबल को हटाने के लिए उसे उठाया वैसे ही वह तेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसके हाथ पैर झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे केबिल से छुड़ाया और सीएचसी बागी देवप्रयाग में उपचार हेतु भर्ती कराया। बागी में प्राथमिक उपचार के बाद नवीन को श्रीनगर बेस अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। सीएचसी बागी के चिकित्सक आदित्य ने बताया कि विद्युत करंट के कारण युवक की स्थिति गंभीर है, जिसे इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है। मुनेठ वासियों ने हादसे के लिए ऊर्जा निगम की लापरवाही को जिम्मेवार बताया है। करीब छह माह पूर्व नवीन की चाची उमा देवी भी पेड़ के पत्ते तोड़ते हुए यहां से गुजर रही 33 केवी लाइन की चपेट में आने से वह भी बुरी तरह झुलस गई थी। ग्रामीणों ने मानकों के विपरित बिछाई गई 33 केवी लाइन को मुनेठ गांव से हटाए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में हादसों से बचा जा सके।