भाजपा का घोषणापत्र: गरीब महिलाओं को तीन LPG सिलेंडर फ्री;किसानों को सम्मान निधि

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को भाजपा का घोषणा पत्र ‘दृष्टि पत्र’ जारी कर दिया है। कहा कि गरीब महिलाओं को तीन एलपीजी सिलेंडर फ्री में देंगे। उत्तराखंड में किसानों को सम्मान निधि भी दी जाएगी। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भाजपा ने खासकर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया है। गडकरी ने कहा कि काम किया है और करके दिखाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले सालों में उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का वादा किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए दृष्टि पत्र में विभिन्न विकास योजनाओं को भी शामिल किया गया है।

उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने के साथ ही ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं देने पर खास फोकस हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्व रोजगार और कर्मचारी वर्ग को रिझाने के लिए पार्टी घोषणा पत्र में ऐलान हुए हैं। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी व नरेश बंसल के साथ ही भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.