डाकपत्थर पीजी कालेज के दो छात्रों का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ चयन

Diwali Ad

विकासनगर, ब्यूरो। वीर शहीद केसरी चंद पीजी कॉलेज डाकपत्थर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयं सेवकों का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन होने पर कॉलेज प्रशासन ने खुशी जाहिर की है।
प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल और मीडिया प्रभारी डा. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि एनएसएस के स्वयं सेवक लक्ष्मी वर्मा और तुषार कुमार का चयन 20 मई से 26 मई तक चितकारा विश्वविद्यालय पटियाला में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। प्राचार्य ने शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयं सेवकों को शिविर के दौरान अनुशासन बनाए रखने, उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के साथ ही अन्य प्रदेशों की संस्कृति, कला का ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी। इसके साथ ही कॉलेज के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश मोहन नौटियाल भी शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.