तीन चरणों में मनेगा भगवान परशुराम प्रकटोत्सव समारोह

देहरादून, ब्यूरो। वैदिक ब्राह्मण सभा, पंजी. के संयोजक ई. ओ पी वशिष्ठ ने बताया कि उत्तराखंड की सबसे प्राचीन संस्था वैदिक ब्राह्मण सभा, पंजी. विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम प्रक्तोत्सव महोत्सव तीन चरणों में मनाएगी। प्रथम चरण 03 मई अक्षया त्रितया को प्रात 10 से 12 बजे प्रकाश नगर, निकट ईदगाह इस्तिथ भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति का अभिषेक, वैदिक मंत्रों के साथ पूजन, हवन यज्ञ वश्रृंगार आरती होगी।
द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 05 मई को परशुराम मंदिर से अपराहन 04 बजे नगर शोभा यात्रा निकलेगी, जो मंदिर से प्रारंभ होकर चकरोता रोड, बिन्दाल पुल, तिलक रोड, खुडबड़ा,रामलीला बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, धामावाला, पलटन बाजार, घंटाघर होती हुई वापिस परशुराम मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में 8 मई को प्रात 10 बजे वेद पाठ, साढ़े ग्यारह बजे स्मारिका संत परिचय विशेषांक  का विमोचन, तत्पश्चात मेयर सुनील उनियाल गामा के सौजन्य से समष्टि भंडारे का आयोजन होगा। वशिष्ठ जी ने बताया कि शोभायात्रा को मुख्यातिथि महंत किशन गिरी महाराज, कैंट विधायक सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, आरएसएस के विभाग कार्यवाह अनिल नंदा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लालचंद शर्मा शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.