गीता भवन ने निकाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव शोभायात्रा
देहरादून, ब्यूरो। सनातन धर्म सभा गीता भवन की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बुधवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन गीता भवन ने निकाली कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव शोभायात्रा। जिसमंे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
सनातन धर्म सभा गीता भवन की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बुधवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा सनातन धर्म गीता भवन मंदिर, पलटन बाजार, सहारनपुर चौक से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान ठाकुर जी की पालकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे।
