आज आजम खान के गढ़ रामपुर में बढ़ेगी सियासी गर्मी, योगी-अखिलेश भरेंगे हुंकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल यानी 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। आज आजम खान के गढ़ रामपुर का सियासी पारा सातवें आसमान पर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दोनों ही यहां रैली करने वाले हैं। सीएम योगी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में पटवाई में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, अखिलेश यादव विजय-रथ पर सवार होकर कई क्षेत्रों में मतदाताओं से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कमी को पूरा करने के लिए बुधवार को मिलक विधानसभा क्षेत्र के पटवाई में जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहा है। शीर्ष नेतृत्व ने स्थानीय भाजपाइयों की मांग मान ली है। मुख्यमंत्री दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दरअसल, पटवाई इलाके में कल्याण सिंह की बहुत पकड़ थी। उन्हें बाबूजी कहकर वहां के लोग बुलाते थे। कल्याण सिंह भी कमोवेश हर चुनाव में पटवाई आते रहे। पूर्व में उनका स्वास्थ्य खराब था तो नहीं आ सके। अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए मिलक विस सीट अंतर्गत पटवाई क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ की डिमांड की जा रही थी, जिसे शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.