डॉ. शशि उप्रेती के नेतृत्व में दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन
दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व डॉ. शशि उप्रेती द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और समाज में रक्तदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और चिकित्सकीय व प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें आशीष चंद्र, अनीता सकलानी, प्रतिभा साथ्याल, प्रीतम रावत, एकता बिष्ट, प्रेम पंत, हरीश भट्ट, महेन्द्र भंडारी, संदीप राणा और दीपक राणा प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और स्वेच्छा से रक्तदान को जीवनदायिनी सेवा बताया।
डॉ. शशि उप्रेती ने कहा, “इस तरह के शिविर समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। रक्तदान महादान है और प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए।” शिविर को सफल बनाने में मेडिकल कॉलेज के छात्रों, स्टाफ और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।