मुख्यमंत्री धामी का आह्वान- डॉक्टर अपनी ‘धरती के भगवान’ वाली छवि को हमेशा रखें जीवित

Diwali Ad

देहरादून ब्यूरो-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों से आह्वान किया है कि वे अपने आचरण, सेवा और समर्पण से हमेशा अपनी उस छवि को जीवित रखें, जो समाज ने डाक्टर को धरती का भगवान कहकर दी है।

उन्होंने कहा कि जनता के मन में डाक्टर के प्रति जो आस्था, सम्मान और श्रद्धा है, उसे और मजबूत करें। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में डाक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म का एक अद्वितीय संगम देखने को मिलता है।

इस दौरान डा.आशुतोष सयाना,डा .आरके जैन, डा गीता खन्ना,डा .आलोक जैन , डा .अनिल जोशी,डा गीता खन्ना, डा सुनीता टम्टा, डा गीता जैन ,डा कृष्ण अवतार, डा महेश कुडिय़ाल,डा आरएस बिष्ट, डा अशोक कुमार, डा प्रशांत, डा नंदन बिष्ट व डा विपुल कंडवाल सहित सभी प्रमुख सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.