सियासत के छह सितारे जड़ पाएंगे जीत का पांचवां पंच? विधानसभा चुनाव 2022 में होंगी इन पर नजर
उत्तराखंड में दिनोंदिन तीखी होती चुनावी जंग के बीच भाजपा-कांग्रेस के छह दिग्गज नेताओं पर चुनावी पंच जड़ने का भी दबाव है। ये सभी नेता उत्तराखंड गठन के बाद से ही लगातार सदन में मौजूद रहे हैं। साथ ही पार्टी के सत्तारूढ़ होने पर सरकारों में अहम भूमिका भी निभाते आए हैं।
इस तरह यह सवाल सबकी जुबान पर है कि क्या ये नेता पांचवीं विधानसभा के सदन में भी नजर आएंगे? या उनकी जीत का तिलिस्म इस बार टूट जाएगा। इसी श्रेणी में काशीपुर से विधायक हरभजन सिंह चीमा और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन भी शामिल हो सकते थे, लेकिन भाजपा ने अलग -अलग कारणों से इन्हें टिकट न देकर उनके परिजनों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा चार विधायक चौका जमाने और 15 विधायक हैट्रिक की मोड़ पर खड़े हैं।
