प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा

ऋषिकेश, ब्यूरो। चारधाम यात्रा के मद्देनजर ऋषिकेश की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। वीरभद्र-बैराज मार्ग पर एम्स के मेन गेट और आसपास लगभग चालीस ठेली-खोखों के अतिक्रमण पर जेसीबी चली। तोडफोड़ की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों को ठेली, खोखों में रखे सामान को समेटने का भी मौका नहीं मिला। मौके पर पुलिस फोर्स होने के कारण अनाधिकृत कब्जे करने वालों की एक नहीं चली।
शुक्रवार को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आनंद सिंह मिश्रवाण के नेतृत्व में निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ वीरभद्र-बैराज मार्ग पर बाबा काली कमली बागीचे के पास पहुंची। यहां मार्ग के दोनों और अनाधिकृत कब्जा करने वाली ठेलियों, खोखों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण विरोधी टीम ने सामान जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली में डाल दिया। इससे आगे एम्स के मेनगेट के आसपास और गेट के सामने अतिक्रमण पर जेसीबी गरजी। जिसने वहा जमा रखे खोखों और ठेलियों को ध्वस्त कर दिया। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि आगे से सड़क पर कारोबार किया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। टीम में कर अधीक्षक निशात अंसारी, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, हवलदार नरेश खैरवाल समेत पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.