उत्तराखंड के इन पांच जिलों में झमाझम बारिश के आसार, रहिए सतर्क

[ad_1]

उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है. सुबह-शाम तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि धूप निकलने पर गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं प्रदेशवासियों को अभी बारिश और बर्फबारी से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्टेशनों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहने के साथ ही आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. जबकि देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 25°C व 10°C के लगभग रहने की संभावना है. वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

गौर हो कि बीते दिनों केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई.जौनसार बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारा दिखाई दिया.वहीं लंबे अंतराल के बाद बारिश और बर्फबारी होने से काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकार बारिश और बर्फबारी को फसलों के लिए अच्छा बता रहे हैं. वहीं बारिश होने से जमीन को नमी मिल रही है, जिसके पैदावार अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है.






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.