देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन

देहरादून, ब्यूरो। तीन दिवसीय देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा संस्करण हयात रीजेंसी में किया जा रहा है। वार्षिक फेस्ट की शुरुआत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, अभिनेता तुषार कपूर, संस्थापक डीएलएफ सम्रान्त विरमानी, फिल्म निर्देशक वरुण गुप्ता, जीएम हयात हरकरन सिंह और बिग बैंग के सुदीप मुखर्जी द्वारा उद्घाटन समारोह के साथ हुई। अपने संबोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डीएलएफ 2022 के आयोजकों खासकर संस्थापक सम्रांत विरमानी का विशेष ज़िक्र करते हुए देहरादून शहर में इतने बड़े स्तर पर साहित्य उत्सव आयोजित करने के पीछे के प्रयासों की सराहना की। फेस्ट के दौरान, कलाकार अनीशा खंडूजा, अमराई, मोथिका सुब्रमण्यम, आलोक लाल और मानस लाल द्वारा एक कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। पहले दिन की शुरुआत प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता तुषार कपूर द्वारा अपनी नवीनतम पुस्तक श्बैचलर डैडश् पर एक दिलचस्प सत्र के साथ हुई। वार्तालाप सत्र में उनके साथ जानी मानी प्रकाशक मिली अश्वर्या मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.