यूपी एसटीएफ के संस्थापक आईपीएस अजयराज शर्मा ने नोएडा में ली अंतिम सांस!

बेहद कम पुलिस अफसर रहे जो ईमानदार भी हों, निडर भी और होशियार भी। 1966 बैच के आईपीएस अफसर अजयराज शर्मा में ये तीनों खूबियां थी।

दिल्ली में जब अपराध बढ़ा तो वाजपेयी अपने क्षेत्र लखनऊ से अजयराज को दिल्ली लाये और तब के गृहमंत्री अडवाणी ने उन्हे पुलिस कमिश्नर बनाया।

संसद पर हमले के पहले सुराग 12 घंटों में पाने के बाद अजयराज ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की थी।उन पुलिस कप्तानों में थे जो खुद डकैतों और माफिया सरगनाओं का एनकांउटर करते थे।

अजयराज को यूपी में एसटीएफ के संस्थापक के तौर पर भी याद किया जाता है।

आज 80 बरस की उम्र में इस असाधारण सुपर कॉप ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में अंतिम सांसे ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.