नेशनल गेम्स की राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता संपन्न, कर्नाटक बना ओवरऑल चैंपियन, पहली बार फ्लड लाइट में हुए इवेंट

[ad_1]

उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों की राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई है. तीन दिवसीय राफ्टिंग डेमो में कर्नाटक ओवल ऑल चैंपियन रहा. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे. सीएम ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

उत्तराखंड 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत 10 फरवरी को डेमो राफ्टिंग के तीसरे दिन RX इवेंट के मैन, वूमेन और मिक्स्ड के फाइनल आयोजित हुए. काकड़ घाट से बूम मंदिर तक आयोजित हुए Rx मैन राफ्टिंग इवेंट में प्रथम स्थान एसएससीबी को प्राप्त हुआ. RX मिक्स्ड में प्रथम स्थान पर कर्नाटक टीम रही. RX वूमेन राफ्टिंग इवेंट में भी प्रथम स्थान कर्नाटक टीम का रहा. खास बात ये रही कि देश में पहली बार राफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता फ्लड लाइट में आयोजित की गई.

राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के समापन पर तीसरे दिन RX राफ्टिंग इवेंट में मैन, वूमेन और मिक्स्ड के फाइनल काकड़ घाट से बूम मंदिर तक आयोजित किए गए. Rx मैन राफ्टिंग डेमो में प्रथम स्थान एसएससीबी, द्वितीय स्थान आंध्र प्रदेश, तृतीय स्थान जम्मू कश्मीर ने प्राप्त किया. वहीं RX मिक्स्ड इवेंट में प्रथम स्थान कर्नाटक, द्वितीय स्थान महाराष्ट्र और तृतीय स्थान हिमाचल प्रदेश ने प्राप्त किया.

मुख्य अतिथि के रूप में समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने राफ्टिंग के हब के रूप में टनकपुर को ऋषिकेश की तर्ज पर विकसित करने की बात कही, जिससे ये साहसिक खेल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का माध्यम भी बनेगा. सीएम ने कहा कि पहली बार रात में फ्लड लाइट में राफ्टिंग डेमो का आयोजन करा कर हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया है. सीएम धामी ने टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाने के प्रयासों की बात कही.






[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.