लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की सक्रियता से बीजेपी में हलचल, इस संसदीय सीट में दावेदारों की बढ़ी बेचैनी

Diwali Ad

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के समर्थकों की सक्रियता से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा टिकट के दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है। खुद पांडेय भी इन दिनों तराई के साथ ही नैनीताल जिले में भी खासे सक्रिय हैं।

पांडेय की सक्रियता के बीच समर्थकों ने उनके लिए लोकसभा के टिकट की मांग शुरू कर दी है। पांडेय भी दावेदारी से इंकार नहीं कर रहे। गदरपुर से विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की गिनती तराई के बड़े जनाधार वाले नेताओं में होती है। ऊधमसिंहनगर की गदरपुर और बाजपुर दो-दो सीटों से पांडे विधायक रह चुके हैं।

लगातार पांच बार विधायक बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। ऊधमसिंहनगर में मजबूत जनाधार रखने वाले पांडेय समर्थकों ने नैनीताल जिले में भी टिकट के लिए बिसात बिछाना मई में ही शुरू कर दिया था। मुखानी हल्द्वानी में एक बड़े अभिनंदन समारोह में समर्थकों ने बड़ी संख्या में लोग जुटाकर संदेश दिया कि पूर्व मंत्री दोनों जिलों में बड़ा दखल रखते हैं।

इसके बाद लालकुआं में भी एक बड़ा आयोजन किया गया। कुछ दिन पहले तो उनके समर्थकों ने पत्रकार वार्ता कर सीधे ही उनके लिए टिकट की मांग की। किच्छा से विधायक रहे राजेश शुक्ला भी दावेदारों में किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से टिकट के दावेदारों में शामिल हैं।

किच्छा से दो बार विधायक रह चुके शुक्ला पूर्व में सपा के टिकट पर संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उनके समर्थक भी लंबे समय से उनकी लोकसभा सीट के लिए दावेदारी की मांग करते रहे हैं। शुक्ला की अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता भी रही है। वह भी लोकसभा सीट के लिए दावेदारी से इनकार करते नजर नहीं आए। हालांकि, खुले तौर पर अब तक सीधे दावेदारी भी पेश नहीं की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.