इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन का 21 वां स्थापना दिवस 19 जून 2023 को- हर्ष निधि शर्मा 

देहरादून {ब्यूरो }: बुद्धिजीवी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव हर्ष निधि शर्मा  ने प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि आपको यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हमारी इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन को 20 वर्ष पूरे हो गए हैं, हम अपना 21 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में State Intellectuals Conference का आयोजन दिनांक 19 जून 2023 को देहरादून में कर रहे हैं , जिसमे पूरे उत्तराखंड से प्रबुद्ध जन भाग लेंगे l इस उपलक्ष में ऐसी विभूतियां जिन्होंने अपने क्षेत्र में समाज को दिशा दिखाने का कार्य किया है, उन्हें उत्तराखंड रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा l न्होंने अनुरोध किया है कि उत्तराखंड रत्न सम्मान से अलंकृत किए जाने वाले ऐसे व्यक्तियों को जिन्होंने समाज को दिशा दिखाने का कार्य किया है, का नाम उनके बायोडाटा के साथ दिनांक 14 जून 2023 तक हमें उपलब्ध उपलब्ध करा दें जिससे उनके नाम सलेक्शन कमेटी के सामने उपस्थित किए जा सके l

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.