टिहरी – भिलंगना में बहुद्देशीय शिविर आयोजित
टिहरी/ ब्यूरो-दिनांक 22 फरवरी, 2023
रा.इ.का. मथकुड़ी सैंण, ग्राम पंचायत पंगरियाणा, विकास खण्ड भिलंगना में आज मा. विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह की उपस्थिति एवं मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर 60 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिविर से पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं सीडीओ द्वारा विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली गई तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 88 लोगों का पंजीकरण कर परीक्षण किया गया तथा 150 लोगों को दवा वितरित की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 80 पशुओं हेतु दवा वितरित, कृषि विभाग द्वारा 19 कृषि यंत्र वितरित, उद्यान विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को दवा वितरण, पूर्ति विभाग द्वारा 04 राशन कार्ड बनाये गये तथा 02 निरस्तीकरण के आवेदन प्राप्त किये गये। उद्योग विभाग के स्टॉल में तीन ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये गये, राजस्व विभाग द्वारा 03 जाति, 03 आय, 01 स्थाई प्रमाण पत्र बनाये गये तथा 10 लोगों को खाता खतौनी नकल उपलब्ध कराई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 25 पेंशन के आवेदन पत्र वितरित किये गये जबकि 05 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। पंचायती राज विभाग द्वारा 31 परिवार रजिस्टर की नकल दी गई। वहीं शिविर में 12 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये।
