ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रृंगार से करीब 25 किलोमीटर पहले भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भारी मलबा व पत्थर गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। प्रशासन और एनएचएआई की टीम मौके पर राहत एवं मार्ग खोलने के कार्य में जुटी हुई है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और सतर्क रहने की अपील की गई है।