ब्लू डार्ट ने क्यू 4 और वर्षांत के सकारात्मक नतीजे दिखाकर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया

Diwali Ad

देहरादून, ब्यूरो। दक्षिण एशिया की प्रमुख एक्सप्रेस एयर और एकीकृत परिवहन एवं वितरण कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने मुंबई में आयोजित बोर्ड बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही और वर्षांत के लिए अपने ऑडिट किए हुए वित्तीय परिणाम घोषित किए। कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए ₹ 1,354 मिलियन कर-पश्चात लाभ (पिछले वर्ष यह ₹ 891 मिलियन था) और 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए ₹ 3,764 मिलियन कर-पश्चात लाभ (पिछले वर्ष यह ₹ 963 मिलियन था) दर्ज किया। 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से प्राप्त राजस्व ₹ 11,659 मिलियन रहा और 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए यह ₹44,090 मिलियन दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.