तुलाज इंस्टीट्यूट में वार्षिक उत्सव ‘संस्कृति’ का आगाज़

-पहले दिन छात्रों ने दमदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
देहरादून, ब्यूरो। दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘संस्कृति’ की शुरुवात आज तुलाज़ इंस्टिट्यूट में हुई । फेस्ट का उद्घाटन तुलाज़ ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, सचिव संगीता जैन, कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह, निदेशक रौनक जैन, उपाध्यक्ष प्रौद्योगिकी डॉ. राघव गर्ग और निदेशक डॉ. संदीप विजय ने किया। दर्शकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने कहा, “कोरोनावायरस महामारी ने इतने लंबे समय तक हमारे सभी जीवन को रोक दिया था। 2 साल की लंबी अवधि के बाद, हम इस वर्ष संस्कृति को जोश और उत्साह के साथ मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। संस्कृति का हर संस्करण समय के साथ बेहतर होता आया है और इस साल भी संस्कृति में आप सभी के लिए कई विशिष्टताएं हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए, कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह ने कहा संस्कृति हम सभी के लिए मात्र एक कार्यक्रम होने से कई ज्यादा अधिक महत्व रखता है। फेस्ट के पहले दिन तुलाज़ इंस्टिट्यूट और तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित अन्य अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।