महिला को थमाए नकली कंगन और नोटों की गड्डी

Diwali Ad

हरिद्वार, ब्यूरो। कनखल क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से सोने के दो कंगन ठग लिए गए। आरोपित बुजुर्ग महिला के हाथ में दो हजार की नकली गड्डी व नकली कंगन थमाकर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। घटना क्षेत्र के दादूबाब की है। दादूबाग मोहल्ले की रहने वाली पुष्पा सहगल अपनी बेटी के साथ दोपहर के वक्त बाजार गई थी। बाजार से वापस लौटते हुए वह घर के पास ही सब्जी खरीदने के लिए उतर गई, जबकि बेटी घर चली गई।

महिला जब घर पहुंची तो देखा कि कंगन नकली थे और दो हजार के नोट की गड्डी में भी ऊपर नीचे चंद नोट ही दो हजार थे, बाकी अंदर कागज के टुकड़े थे। महिला ने इस संबंध में तुरंत अपनी बेटी को जानकारी दी। इसके बाद मां बेटी सीधे कनखल थाने पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी की तलाश कर रहे है। उसकी उम्र अधिक नहीं बताई गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.