जंगल में आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

टिहरी, ब्यूरो। सकलाना रेंज के सौड़ के जंगलों में आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सकलाना वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद पांडे ने चंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बीते सोमवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सकलाना रेंज के अंतर्गत सौड़ के जंगल आग लगा दी। वनाग्नि की जानकारी उन्हें मोबाइल अलर्ट से मिली। आग की जानकारी मिलते ही वह फायर टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और कई घंटों की भारी मशक्त के बाद फायर टीम द्वारा आग को काबू किया गया, आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने चंबा थाना प्रभारी पंकज देवरानी से आरक्षित वन क्षेत्र सौड़ में आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग है। उधर वन सहायक कर्मचारी संघ टिहरी इकाई के जिलाध्यक्ष अजयपाल पंवार ने लोगों से आगामी कुछ दिनों तक खेतों में आड़े न जलाने के साथ जंगलों में आग न लगाने लोगों की सूचना वन विभाग को देने की अपील है। मौके पर संजय प्रसाद सेमवाल, ओम प्रकाश लेखवार आदि मौजूद थे।