कार्यशाला आयोजित की
देहरादून, ब्यूरो। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग ने विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय बरिस्ता कार्यशाला आयोजित की। जिसका उद्देश्य छात्रों को कॉफी का इतिहास, प्रकार एवं विधियों से रूबरू कराना था। इस कार्यशाला से छात्र अत्यंत प्रभावित हुए एवं उन्होंने स्वयं एस्प्रेसो, माशीयातो, कैपेचिनो, कैफे लाते, आइस अमेरिकानो, फ्रैप्प्रे मोका आदि काफी के विभिन्न प्रकार की कॉफी बनाने की विधि सीखी और स्वयं आजमाई। समस्त छात्र एवं छात्राएं सर्टिफिकेट प्राप्त कर अत्यंत संतुष्ट एवं प्रशन्न दिखे। इसी अवसर पर विभागाध्यक्ष अमर प्रकाश डबराल ने छात्रों को संबोधित करते हुए भविष्य में और ऐसी ज्ञानवर्धक एवं रचनामत्क कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए विश्वस्त किया।
